Beauty Tips: आज से ही अपना लें ये घरेलू उपाय, बढ़ जाएगी चेहरे की खूबसूरती

Hanuman | Wednesday, 12 Feb 2025 04:01:22 PM
Beauty Tips: Adopt these home remedies from today itself, the beauty of the face will increase

इंटरनेट डेस्क। चावल हमारी त्वचा के लिए भी बहुत ही उपयेागी है। हम चावल के पानी से त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर सके हैं। दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और अनइवेन स्किन टोन जैसी समस्याओं को इसके माध्यम से दूर किया जा सकता है।

जापान और कोरिया में तो खूबसूरत त्वचा पाने के लिए चावल के पानी का उपयोग करते हैं। इसमें मिलने वाले विटामिन-बी, सी, ई, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को रिपेयर करके दाग-धब्बे कम करने में उपयेागी है। ये पानी दाग-धब्बे हल्के कर देता है। इसमें मिलने वाले फेरुलिक एसिड और एलेंटोइन से स्किन को रिपेयर होने में मदद मिलती है।

इसका उपयेाग करने से पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं। चावल का पानी नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। इसका उपयोग करने से स्किन गहराई से साफ होती है। रोजाना इसका उपयेाग करने से स्किन ब्राइट और इवेन टोन दिखने लगती है।

PC: freepik
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.