तिहाड़ जेल में Arvind Kejriwal को मिलेंगी ये सुविधाएं

Hanuman | Tuesday, 02 Apr 2024 09:55:33 AM
Arvind Kejriwal will get these facilities in Tihar Jail

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति केस में परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

सोमवार को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ईडी की ओर से कोर्ट से दिल्ली के सीएम केजरीवाल की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल की सेल नंबर 2 में रहेंगे। उन्हें इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से दिल्ली के सीएम को न्यायिक हिरासत में भेजते समय कुछ छूट भी दी हैं। इसी के तहत अरविदं केजरीवाल घर का खाना खा सकेंगे। वहीं बोतलबंद पीने को मिलेगा। वहीं ब्लड शुगर लेवल कम होने पर उन्हें टॉफी भी खाने को दी जाएगी। वहीं उन्हें टीवी देखने की सुविधा भी मिलेगी। साथ में दो बाल्टी दी जाएंगी।

PC: indiatoday 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.