Aadhaar Card: एड्रेस बदलवाने के लिए देना होता है इतना शुल्क, जान लें आप

Hanuman | Thursday, 13 Feb 2025 09:43:39 AM
Aadhaar Card: You have to pay this much fee to change the address, know this

इंटरनेट डेस्क। भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड बहुत ही उपयोगी दस्तावेज है। ये बहुत से जरूरी कामों में उपयोगी है। बहुत से लोग स्थान परिवर्तन के कारण इसमें अपना पता बदलाना चाहते हैं। आपको बता दें कि आधार में पता बदलाने के लिए आपको शुल्क भी देना होता है। यूआईडीएआई की ओर से इसके लिए राशि तय की गई है। 

खबरों के अनुसार, विभाग की ओर से आधार में चीजें अपडेट करवाने के लिए शुल्क तय है। नाम अपडेट करवाते हैं या मोबाइल नंबर अपडेट करवाते हैं या फोटो अपडेट के लिए शुल्क देना होता है।

इसी प्रकार से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाने के लिए 50 रुपए का शुल्क आधार सेवा केंद्र पर जमा करवाना होता है। ये शुल्क देने पर ही आप आधार पर में अपना पता बदलवा सकते हैं। आपको बता दें कि आधार कार्ड सभी सरकारी कार्यों में बहुत ही उपयोगी है। वहीं बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी ये उपयेागी है।

PC: businesstoday
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.