- SHARE
-
7वां वेतन आयोग: हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. उसके बाद कई राज्य सरकारों ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देकर महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है.
अब हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत से 42 प्रतिशत कर दिया है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का यह फैसला एक जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अप्रैल के वेतन में मिलेगा। वहीं जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक का एरियर मई 2023 में दिया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा के सरकारी विभागों में कुल 4 लाख 45 हजार 346 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 2 लाख 62 हजार 849 पद ही भरे गए हैं, जबकि एक लाख 82 हजार 497 पद खाली हैं। इन पदों पर तैनात कर्मचारियों को इस नए आदेश का लाभ मिलेगा।
अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है
अपर मुख्य सचिव (एसीएस-वित्त विभाग) अनुराग रस्तोगी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए पत्र जारी किया है. इसके मुताबिक एक जनवरी 2023 से डीए को मौजूदा 38 फीसदी से बढ़ाकर मूल वेतन का 42 फीसदी कर दिया गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि शुक्रवार (24 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी.