- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्व कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है और इस समय भारत की पूरी टीम फॉर्म में है। टीम ने अब तक पांच मैच खेले है और पांचों में मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट भी इस समय पूरी फार्म में है और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली है।
इस पारी के साथ ही वो 50 ओवरों के फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर है और इस विश्वकप में वो इच सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच सकते है। इसके लिए विराट कोहली को मात्र 267 रन बनाने की जरूरत है। अभी विराट के 13,437 रन है और इस फार्मेट में उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 13,704 रन बनाए है।
ऐसे में विराट इस वक्त पोंटिंग से 267 रन पीछे हैं। विश्व कप में लीग स्तर पर भारत ने अभी अपने पांच ही मैच खेले हैं और इस स्टेज पर उसके अभी चार और मैच बाकी हैं। ऐसे में विराट इन मैचों में ही रिकी पोटिंग का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते है।
pc- .espncricinfo.com