- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप के मुकाबले जारी है, 19 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होने जा रहा है। अब तक तीन मैच जीत चुकी भारतीय टीम की नजर अब चौथे मैच पर हैं। ऐसे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस मैच में एक रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी होगा।
बता दें की अब विराट कोहली के निशाने पर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक महारिकॉर्ड है। अगर कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे तो वो बेहद खास और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। बता दें की इसके लिए कोहली को वर्ल्ड कप मैच में 40 रन बनाने हैं। अगर कोहली वनडे वर्ल्ड कप में ये रन बना लेते है तो वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
मैच में 40 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप में अपने कुल 1226 रन पूरे कर लेंगे। विराट कोहली ऐसा करते ही वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। बता दें की लारा के 1225 रन है।
pc- espncricinfo.com