- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम चरण की और बढ़ रहा है। अब लीग मैच समाप्त होने के साथ ही सेमिफाइनल और फाइनल का मैच होना है। ऐसे में आप भी अगर सेमीफाइनल और फाइनल के मैच देखना चाहते है तो आज उसके टिकट प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। भारतीय टीम के हर एक मैच के लिए टिकटों की मारामारी देखने को मिली है।
हालांकि, बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल्स और फाइनल के लिए बाकी बचे टिकटों को ऑनलाइन बेचने का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों के लिए आप कब, कहां और कैसे टिकट खरीद सकते हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि बीसीसीआई टिकटों का अंतिम बैच जारी करेगी। अंतिम बैच में आपको वर्ल्ड कप 2023 के पहले और दूसरे सेमीफाइनल के अलावा फाइनल मैच की टिकट भी मिलेगा। खबरों की माने तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट आप आज यानी गुरुवार 9 नवंबर की रात 8 बजे से ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट बुकमायशो और क्रिकेट वर्ल्ड कप डॉट कॉम पर जाकर खरीद सकते हैं।
pc- abp news