World Cup 2023: कोहली-राहुल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Shivkishore | Monday, 09 Oct 2023 11:43:49 AM
World Cup 2023: This record was registered in the name of Kohli-Rahul, leaving these giants behind

इंटरनेट डेस्क। विराट कोहली को ऐसे ही दुनिया का टॉप बल्लेबाज नहीं कहा जाता है। विराट ने रविवार को वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में 85 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इसके साथ ही वह एशिया के नंबर-1 खिलाड़ी भी बन गए है। कोहली ने राहुल के साथ मिलकर भी एक बड़ा कीर्तिमान नाम अपने नाम किया।

इन दोनों ही खिलाड़ियों की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही ये जोड़ी विश्व कप इतिहास में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।  

165 रनों की साझेदारी के साथ कोहली-राहुल ने अजय जडेजा और रॉबिन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।  जडेजा-रॉबिन की जोड़ी ने 1999 में 141 रन की साझेदारी की थी जबकि 2019 में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 127 की साझेदारी की थी। चौथे विकेट के लिए राहुल-कोहली की ये साझेदारी विश्वकप की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पहले नंबर पर धोनी और रैना की जोड़ी है जिन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑकलैंड में नाबाद 196 रन बनाए थे।

pc- .espncricinfo.com


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.