- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अब टीमों का पहुंचना शुरू हो गया है। वैसे बता दें की अभी लीग मैच बाकी है, लेकिन दो टीमों ने तो सेमिफाइनल में अपनी जगह बना भी ली है। इसके साथ ही 3 टीमे सेमिफाइनल की रेस से बाहर भी हो चुकी है।
इनमें इंग्लैंड जैसी दिग्गज भी शामिल है, जो मौजूदा समय की विश्व कप चौंपियन टीम है। बता दें की इस वलर्ड कप में इंग्लैंड को सेमिफाइनल में भी जगह नहीं मिली है। इसके अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका भी सेमिफाइलन की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
वहीं, दो टीमों ने आधिकारिक तौर पर विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वॉलिफाई कर लिया है, जिनमें भारत और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है, क्योंकि पांच टीमें आखिरी दो पायदानों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड में से किन्हीं दो टीमों के पास टॉप 4 में पहुंचने का मौका है।
pc- india tv hindi