- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे है वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम कुछ खास नहीं कर सकी है और ऐसे में अब टीम के कप्तान बाबर आजम पीसीबी के निशाने पर है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को संकेत दिया कि मौजूदा वर्ल्ड कप में अगर पाकिस्तानी टीम नाकाम रहती है, तो बाबर आजम को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है।
बता दें की आज पाकिस्तान का मैच है और वो भी साउथ अफ्रीका के साथ में ऐसे में अगर आज भी टीम नाकाम रहती है तो फिर बाबर के खिलाफ पीसीबी एक्शन ले सकती है। ऐसा इसलिए की अगर पाकिस्तान आज हारती है तो सेमीफाइनल में प्रवेश की उसकी सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
टीम ने अब तक खेले 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते है, टीम ने हार की हैट्रिक लगा दी है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, कप्तान बाबर आजम और चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम तैयार करने की पूरी आजादी दी गई थी। ऐसे में बयान में आगे कहा गया कि वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आगे बोर्ड वही फैसले लेगा, जो पाकिस्तान क्रिकेट के हित में है।
PC- AAJ TAK