- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पूरी तरह से फॉर्म में है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अभी वर्ल्ड कप में टीम शुरुआत के 6 में से 6 मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2 नवबर को खेलेगी।
बता दें की भारत और श्रीलंका का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को होगा। भारतीय टीम की कोशिश इस दौरान टूर्नामेंट की अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज करके सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने पर होगी।
जान लेते है वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड
वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक 25 मैचों का आयोजन हुआ है। इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 256 रनों का है। मुंबई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 में से 13 बार मौकों पर जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने वानखेड़े में 20 मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान 11 मैचों में जीत दर्ज की है तो 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
pc- espncricinfo.com