- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए अभी तक अच्छा नहीं रहा है। बता दें की गिल डेंगू से जूझ रहे हैं और इसके चलते ही वो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से भी गिल बाहर रहेंगे।
वहीं सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है की क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच खेल पाएंगे? इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट को भी खेल पाएंगे या नही। इस मैदान पर गिल का रिकॉर्ड दमदार है, इसके अलावा गिल पिछले एक साल से दमदार फॉर्म में भी चल रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उनका नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डेंगू से जूझ रहे गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है।
pc- .espncricinfo.com