World Cup 2023: शाहीन शाह अफरीदी ने करियर में पहली बार हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Shivkishore | Thursday, 02 Nov 2023 10:59:13 AM
World Cup 2023: Shaheen Shah Afridi achieved this big achievement for the first time in his career

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की टीम पर भले ही वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा हो लेकिन खिलाड़ियों का प्रदशर्न अच्छा रहा है। बता दें की वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जी हां शाहीन शाह अफरीदी आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए है।

बता दें की यह रैकिंग उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। शाहीन शाह अफरीदी ने सात पायदान की छलांग लगाकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ा है। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की जीत में शाहीन शाह अफरीदी ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए है।

बता दें की इसी मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने 100वां वनडे विकेट भी लिया है। इस वर्ल्ड कप में वह सात मैचों में 16 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। भारत के मोहम्मद सिराज आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में तीसरे और स्पिनर कुलदीप यादव सातवें स्थान पर हैं।

pc- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.