- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्व कप में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में एक बड़ा मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए। लेकिन अफ्रीकी टीम स्कोर का पीछा करते हुए 83 रनों पर ही आलआउट हो गई। इस मैच में भले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन की पारी खेली लेकिन उन्होंने एक उपलब्धि भी हांसिल कर ली।
जी हां रोहित शर्मा ने इस में 40 रनों की पारी में चार चौके और 2 छक्के भी लगाए। इन दो छक्कों की मदद से ही रोहित सिक्सर किंग बन गए। बता दें की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस मामले में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली। रोहित ने अब तक 58 छक्के 2023 में वनडे क्रिकेट में जड़े हैं। इतने ही छक्के 2013 में डिविलियर्स ने जड़े थे। ऐसे में रोहित शर्मा एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में डिविलियर्स के बराबर पहुंच गए है।
pc- espncricinfo.com