- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप में भारत का विजय रथ लगातार जारी है। हाल ही में बांग्लादेश को हराने के बाद अब टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा। इस मुकाबले के लिए टीम धर्मशाला भी पहुंच गई है। बता दें की दोनों की टीमों के बीच रविवार को यह मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर है और वो ये की इस मैच में बारिश आफत बन सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया छाया हुआ है। ऐसे में टीम के फैंस को एक बड़ा झटका लग सकता है। बता दें की दोनों टीमों के बीच 22 अक्तूबर को होने वाले मैच का मजा किरकिरा हो सकता हैं। मैच के दौरान शाम के समय बारिश होने संभावना है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार 22 और 23 अक्टूबर को धर्मशाला में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई हैं। जिस कारण तापमान में भी और गिरावट आएगी।
pc- .espncricinfo.com