- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्वकप में भारत से मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच में 20 अक्टूबर को मैच होगा, लेकिन उसके पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका है। जी हां बता दें की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले ही पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी बीमार हो गए है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीम के कई खिलाड़ी वायरल इन्फेक्शन के शिकार हो गए है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत मिली और भारत के खिलाफ मुकाबले में हार मिली थी।
बता दें की इस समय टीम के स्टार प्लेयर अब्दुल्ला शफीक, शाहीन शाह आफरीदी और उसामा मीर ने बुखार की शिकायत की है। इसके चलते पाकिस्तानी टीम ने मंगलवार शाम को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही फिर से लागू कर दिया। अगर ये खिलाड़ी 20 अक्टूबर से पहले ठीक नहीं होते है तो पाकिस्तान को झटका लग सकता है।
pc- espncricinfo.com