World Cup 2023: सचिन ही नहीं विराट ने पोंटिंग का भी तोड़ डाला ये रिकॉर्ड

Shivkishore | Thursday, 16 Nov 2023 10:56:57 AM
World Cup 2023: Not only Sachin, Virat also broke Ponting's record.

इंटरनेट डेस्क। भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर बाहर कर दिया। इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम हो गया है। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ 50 शतक पूरे कर लिए।

शतक के रिकॉर्ड के साथ ही विराट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीेछे छोड़ दिया है। अब इस लिस्ट में विराट तीसरे नंबर पर आ गए हैं। 

बता दें की सेमीफाइनल से पहले कोहली को पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 28 रनों की दरकार थी। पोंटिंग ने वनडे में 13 हजार 704 रन बनाए हैं। इस मैच में कोहली ने 28 रन बनाते ही पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली अब 13 हजार 794 रन बना चुके हैं।

pc- espncricinfo.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.