- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप का आगात भारत और पाकिस्ता दोनों के लिए ही अच्छा रहा है। कारण यह की पाकिस्तान अब तक दो मैच जीत लिए है तो वहीं इंडिया ने एक मैच जीत लिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान और भारत के बीच अब 14 अक्टूबर को मैच होने जा रहा है। इस मैच में जहां भारत बाबर आजम को रोकने की प्लानिंग कर रही है तो वहीं पाकिस्तान का एक और ओपनर भारत के लिए परेशानी बन रहा है।
जी हां पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक पारी खेलकर सबको चौंका दिया है। 23 साल के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने ऐतिहासिक शतक ठोक भारत के सामने चुनौती पेश कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ इस बल्लेबाज ने मात्र 97 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक दिया।
बता दें की वर्ल्ड कप के अपने पहली ही मैच में उन्होंने इस पारी से सबको अपने मुरीद बना लिया है। बता दें कि अब्दुल्ला शफीक की यह पारी भारत के लिए चेतावनी है। अहमदाबाद में होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाक का ये बल्लेबाज भारत के लिए खतरा बन सकता है।
pc- espncricinfo.com