- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्वकप में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक बड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम 83 रनों पर ही आउआउट हो गई और भारत ने ये मैच अपने नाम कर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया। बता दंें भारत की लगातार आठवीं जीत है।
भारत ने इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम को 327 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में पूरी टीम 27.1 ओवरों में ही 83 रनों पर सिमट गई। अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जडेजा ने यह बड़ा कारनामा किया।
वनडे विश्व कप के इतिहास में भारतीय स्पिनर ने दूसरी बार पांच विकेट अपने नाम किए है। इससे पहले 2011 के वर्ल्ड कप में बतौर स्पिनर युवराज सिंह ने ये कमाल किया था। जडेजा ने 33 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए है। वहीं, युवराज ने 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
pc- espncricinfo.com