- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप के मुकाबले लगातार जारी है। इस बीच भारतीय टीम ने रविवार को इग्लैंड को पूरे 100 रन से हरा दिया। साथ ही इस वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार छटी जीत है। वैसे आपको बता दें की इससे पहले खेले गए सभी पांचों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है।
वहीं वर्ल्ड कप में मिली लगातार छठी जीत की मदद से टीम इंडिया ने ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी रच दिया है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस दौरान भारत ने इंग्लैड को हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
बता दें की इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 59वीं जीत है। वहीं, भारत से पहले न्यूजीलैंड की टीम 58 मैचों में जीत हासिल कर दूसरे नंबर पर काबिज थी। लेकिन इंग्लैंड को पर मिली जीत के बाद भारत अब दूसरे पायदान पर आ गया है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है।
pc- espncricinfo.com