- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच विश्वकप आ अगला मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन इस मैच के पहले भारतीय खिलाड़ी और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ बीते रविवार 22 अक्टूबर को धर्मशाला में वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
ऐसे में अब 29 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर कहा, यह केवल मोच है और कोई गंभीर बात नहीं है। हार्दिक पांड्या को लखनऊ में उपलब्ध होना चाहिए।
बताया जा रहा है की हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते है। बीसीसीआई के अधिकारी की माने तो अभी हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के ऐलान करने का कोई प्लान नहीं है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए हार्दिक पांड्या के फिट होने की उम्मीद है।
pc- espncricinfo.com