- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली ने बुधवार को अफगानिस्तान के सामने 55 रनों की नाबाद पारी खेली और उसके पहले उन्होंने टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 85 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उनके इस लगातर शानदार फॉर्म के बाद एक बड़ा तोहफा मिला है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी हैं। इसमें टीम इंडिया के विराट कोहली को बड़ा फायदा मिला है। बता दें की पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-7 पर आ गए हैं। विराट कोहली को 1 पायदान का फायदा हुआ है।
बता दें की कोहली के कुल 715 अंक हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर 835 अंकों के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को भी 2 पायदान का फायदा हुआ है।. वह इस सूची में 19वें नंबर पर हैं।
pc- espncricinfo.com