- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज एक बड़ा महामुकाबला होने जा रहा है। आज भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तानी टीम की जिम्मेदारी होगी।
वहीं इस महामुकाबले के दौरान फैंसे को मायूस भी होना पड़ सकता है। इस कारण यह है की मौसम विभाग ने मैच के दिन अहमदाबाद में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो आसमान में बादल छाए रहेंगे। अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है।
बता दें की अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो ये मैच दोबारा नहीं खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में ग्रुप मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में बारिश या अन्य कारणों के चलते 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे।
pc- espncricinfo.com