- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्वकप मेें आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है। भारत से मैच हारने के बाद आज पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के साथ में भिड़ेगा, लेकिन उसके पहले ही पाकिस्तान को डबल झटका लगा है और उसका नुकसान पाकिस्तान को उठाना भी पड़ सकता है। बता दें की पाकिस्तानी और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मैच बेंगलुरु में खेला जाना है।
लेकिन पाकिस्तान के दो स्टार प्लयेर आज मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ये 2 खिलाड़ी पाकिस्तान के चोटिल ओपनर फखर जमां और अस्वस्थ ऑलराउंडर सलमान अली आगा है। फखर जमां और सलमान अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें की जमां घुटने की चोट से उबर रहे हैं जबकि सलमान बुखार से पीड़ित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार को एक बयान में इस बात की पुष्टि की है। पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा, ‘फखर जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है। जबकि सलमान अली आगा को प्रैक्टिस सेशन के बाद बुखार हो गया था और वह उससे उबर रहे हैं।
pc- espncricinfo.com