- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्व कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया और इस मैच में ही टाइम आउट भी चर्चा का विषय बना था। लेकिन अब भले ही इस मैच में बांग्लादेश ने जीत हांसिल कर ली हो लेकिन टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल होने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ मैच में बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। बताया जा रहा है की उनकी इंडेक्स फिंगर पर चोट लग गई थी। मैच के बाद उनका एक्स-रे कराया गया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के आखिरी लीग मैच नहीं खेल पाएंगे।
बांग्लादेश टीम को श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद ये बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल होने के चलते अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
pc- espncricinfo.com