- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम दौर की और है। अगले तीन मैचों में इस सीजन के विनर का ऐलान हो जाएगा। बता दें की पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच तो दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच होगा। इस बीच सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के एक खिलाड़ी ने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कह दी है।
बता दें की इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेेंगे। जी हां ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्पष्ट किया कि उनका अगला विश्व कप खेलने की कोई योजना नहीं है, लेकिन वह अभी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे। स्टार्क ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मैं इस विश्व कप के बाद खेलना जारी रखूंगा, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि में अगला विश्व कप नहीं खेलूंगा।
स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनकी प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा से कहा है कि तीन प्रारूपों में मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी प्रारूपों को छोड़ दूंगा।
pc- dna india