- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में चल रहे विश्वकप में इस बार अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने भारतीय टीम का एक 12 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने के मामले में अफगानिस्तान टीम ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान स्पिनर्स ने कुल 268.5 ओवर गेंदबाजी की है।
ऐसे में अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें की भारत के स्पिनर्स ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान कुल 251 ओवर गेंदबाजी की थी। वहीं मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो अफगानिस्तान के अलावा किसी अन्य टीम के स्पिनर ने 200 ओवर तक नहीं फेंके है।
बता दें की साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान ने अपने शानदार वर्ल्ड कप 2023 अभियान का अंत हार के साथ किया है। 9 में से 4 मैच जीतकर टीम 8 अंकों के साथ 6ठें पायदान पर रही है।
pc- espncricinfo.com