- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पांच बार की विजेता हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में खराब प्रदर्शन के बावजूद अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। हार्दिक पांड्या आईपीएल के इस संस्करण के 13 मैचों में केवल 18.2 के औसत से 200 रन बना सके हैं।
वहीं उनकी कप्तानी में मुंंबई इंडियंस भी प्लेऑफ में नहीं बना सकी है। हार्दिक पांड्या को विश्व कप टीम में जगह मिलने को लेकर अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के अनुसार, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर सहित चयन समिति के कई अधिकारी हार्दिक पांड्या का विश्व कप टीम में चयन नहीं करना चाहते थे।
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को दबाव के कारण शामिल किया गया है। आपको बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबान में खेला जाएगा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें