- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत में खेले जा रहे आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप के बीच में ही ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने केवल 31 साल की उम्र में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है।
13 साल के लंबे कॅरियर में ऑस्ट्रेलिया टीम को सात बार विश्व चैम्पियन बनवा चुकी लैनिंग का कहना है कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय है। मेग लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 241 मुकाबलों में से 182 मैचों में कप्तानी की है।
वह कंगारू टीम को 2 वनडे विश्व कप और 5 टी20 विश्व कप जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पांच बार विश्व चैम्पियन बनवाया है। लैनिंग ने क्रिकेट से संन्यास को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का फैसला करना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है। उन्होंने अपने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में ढेरों रन बनाए हैं।
PC: cnbctv18