Team India: आईपीएल में दम दिखाने के बाद इस तेज गेंदबाज की जल्द हो सकती है भारतीय टीम में एंट्री, एक बार में ही कर दिखाया ये काम

Shivkishore | Thursday, 25 May 2023 10:02:02 AM
Team India: After showing strength in IPL, this fast bowler may soon enter the Indian team, did this work in one go

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2023 में अपनी घातक गेंदबाजी से पहचान बना चुके इस गेंदबाज ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोक दिया है। यह नया गेंदबाज टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह से भी घातक तेज गेंदबाजी करता है। इसकी गेंद से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने निकल जाते है। ऐसे में जल्द ही ये खिलाड़ी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकता है।

इस तेज गेंदबाज की मदद से ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला 26 मई को गुजरात टाइटंस से होगा। इस गेंदबाज की काबिलियत को देख बीसीसीआई भी खुश है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।  

जानकारी के लिए आपको बता दें की यह तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि आकाश मधवाल हैं। जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में सिर्फ 21 गेंदों में ही 5 रन देकर 5 विकेट्स झटके हैं। उन्होंने 21 गेंदों में से 17 गेंदें डॉट फेंकी हैं। 

pc- dnpindiahindi.in, bbc, hindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.