- SHARE
-
खेल डेस्क। भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को सोमवार को आईपीएल 2025 में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। इस मैच में पंत ने 49 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। इस पारी के दौरान पंत ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है। वह अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत के खाते में अब 106 पारियों में 150 सिक्स हो गए हैं। पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल की 214 पारियों में 147 छक्के लगाए हैं। कार्तिक अब आरसीबी के मेंटोर हैं।
धोनी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान धोनी ने 230 पारियों में 230 छक्के मारे हैं।
लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं संजू सैमसन
इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चौथे पायदान पर हैं। वह बतौर विकेटकीपर 107 आईपीएल पारियों में 145 छक्के लगा चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें