- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का इम्पैक्ट प्लेयर रूल सुर्खियों में बना हुआ है। आईपीएल में इस नियम के आने से टीमों को फायदा मिला है। अब दक्षिण अफ्रीका की लीग में भी आईपीएल के इस नियम को लागू किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो अब दक्षिण अफ्रीकी लीग के आगामी सीजन से आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया जा सकता है। इस टूर्नामेंट में 2025 से इम्पैक्ट प्लेयर रूल देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत कोई टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाडिय़ों में बदलाव कर सकती है। आईपीएल में लोकप्रिय हो चुके इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर हालांकि लगातार सवाल भी उठते रहे हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान सहित कई क्रिकेटरों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल को क्रिकेट के लिहाज से ठीक नहीं माना है। कई क्रिकेटरों को इम्पैक्ट प्लेयर रूल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
PC: jagranjosh
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें