IPL 2023: KKR के स्पिनर्स ने बदल डाला 16 सीजन का इतिहास, जानकर चौंक जाएंगे आप

Shivkishore | Friday, 07 Apr 2023 09:56:24 AM
IPL2023: KKR spinners changed the history of 16 seasons, you will be shocked to know

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का 16वां सीजन यादगार बनता जा रहा है। इस सीजन में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर बन रहे है। ऐसा ही बिती रात में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चेलेंर्ज बेंगलुरू के मैच में भी हुआ। केकेआर के स्पिनर्स ने आईपीएल का पूरा इतिहास ही बदल कर रख दिया। 

16 सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है जब केकेआर टीम के स्पिनर्स गेंदबाजों ने नौ विकेट झटके हो। आपकों बता दें की इस मैच में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ तीन स्पिनर्स मैदान में उतारे थे और उन्होंने ऐसा काररनाम कर दिया जो एक इतिहास बन गया। सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने मिलकर 9 विकेट झटक दिए। 

 आपकों बता दे की इससे पहले स्पिनर्स ने एक पारी में कभी इतने विकेट एक साथ नहीं लिए है। इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर स्पिनर्स ने 12 विकेट लिए है। ऐसे में ये एक नया रिकार्ड हमेशा याद किया जाएगा। 

IPL की एक पारी में स्पिनर्स के सबसे ज्यादा विकेट

  • 9- केकेआर vs आरसीबी, कोलकाता, 2023
  • 8 - सीएसके vs डीसी, वाइजैग, 2012
  • 8 - सीएसके vs आरसीबी, चेन्नई, 2019
  • 8 - सीएसके vs डीसी, चेन्नई, 2019



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.