- SHARE
-
खेल डेस्क। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए खिलाडिय़ों की अदला-बदली का दौर शुरू हो चुका है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले टीमें एक-दूसरे से खिलाडिय़ों की बदला-बदली कर रही हैं। इसी के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक-दूसरे के प्लेयर्स बदला है।
लखनऊ टीम ने राजस्थान रॉयल्स से बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को लेकर तेज गेंदबाज आवेश खान को रिलीज किया है। यानी तूफानी तेज गेंदबाज आवेश खान अब आईपीएल के आगामी सत्र में राजस्थान रॉयल्स की गुलाबी जर्सी में नजर आएंगे।
तेज आवेश खान को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2022 की नीलामी में 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा था।गौरतलब है कि साल 2021 में आवेश खान टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इस सत्र में उन्होंने सर्वाधिक 24 विकेट अपने नाम किए थे।
PC: rajasthanroyals