- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है और उसके साथ ही अब खेल प्रेमियों का इंतजार कम होता जा रहा है। लेकिन इस बीच ही एक खबर ऐसी भी है जो फैंस को निराश भी कर सकती है। जी हां सीजन शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की परेशानी बढ़ती जा रही है।
जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर पर बैक इंजरी की वजह से इस पूरे सीजन में बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है वहीं टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है। इसी बीच एक बड़ी खबर ये भी है की टीम के बल्लेबाज नितीश राणा भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार टीम के खिलाड़ी नितीश राणा प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने बाएं घुटने को चोटिल कर बैठे है। बताया जा रहा है की राणा नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए है। ऐसे में अगर राणा फिट नहीं होते है तो कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और झटका लग सकता है।