IPL: हार्दिक पाड्या तोड़ेंगे गुजरात टाइटंस से नाता!

Hanuman | Saturday, 25 Nov 2023 10:01:16 AM
IPL: Hardik Padya will break ties with Gujarat Titans!

खेल डेस्क। अगले साल होने वाले आईपीएल के अभी से तैयारियां शुरू होने लगी है। अब गुजरात टाइटंस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या इस साल की आईपीएल नीलामी से पहले ट्रेडिंग में गुजरात टाइटंस से नाता तोड़ सकते हैं।

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिका पांड्या एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यानी वह गुजरात को छोडक़र फिर से मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो सकते हैं। हार्दिका पांड्या का अगला कदम क्या हो सकता है, इस बात के लिए 26 नवंबर तक इंतजार करना होगा, जब आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो बंद हो जाएगी। 

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीतिमर लीग में 7 सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले चुके हैं। वह साल 2022 के सीजन से इस टीम से अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में विजेता बनाया। वह गुजरात को लगातार 2 बार टी20 लीग के फाइनल में पहुंचाया। 

PC: abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.