IPL 2025: ओपनिंग मैच में विराट कोहली बना देंगे ये रिकॉर्ड, आज तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर नहीं कर सका है ऐसा

Hanuman | Wednesday, 19 Mar 2025 08:05:20 AM
IPL 2025: Virat Kohli will make this record in the opening match, till date no Indian cricketer has been able to do this

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च को होने वाला है। इस दिन ईडन गार्डन्स पर केकेआर और आरसीबी के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज है।

उद्घाटन मुकाबल के लिए मैदान में उतरते ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, जिसे आजतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया है। आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच विराट कोहली का 400वां टी20 मुकाबला होगा।

विराट कोहली 22 मार्च को आरसीबी की ओर से मैदान में उतरते ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इसके साथ ही विराट कोहली 400 टी20, 100 टेस्ट और 300 वनडे मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। आज तक कोई भी भारतीय यह कारनामा नहीं कर पाया है। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अब तक 399 टी20, 302 वनडे और 125 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अब उनकी रिकॉर्ड बुक में एक और रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है।

PC: timesnowhindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.