- SHARE
-
खेल डेस्क। आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास एक उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतकीय पारी खेल बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अभिषेक शर्मा अगर इस मैच में शतक लगाने में सफल हो जाते हैं वह आईपीएल में अपने 1500 रन पूरे कर लेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अभी तक आईपीएल के 64 मैचों की 62 पारियों में 1400 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल में अभी तक 133 चौके और 73 छक्के लगा चुके हैं। अपने आईपीएल कॅरियर में उन्होंने सात अर्धशतक भी लगाए हैं। अगर वह आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो ये उनका आईपीएल में पहली शतकीय पारी होगी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें