IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने  से पहले ही अब बदल दिया गया है ये नियम, जान लें आप

Hanuman | Tuesday, 18 Mar 2025 08:48:21 AM
IPL 2025: This rule has been changed even before the tournament starts, you should know

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला इस दिन ईडन गार्डन्स पर केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। आज हम आपको आईपीएल 2025 में चोटिल खिलाडिय़ों के रिप्लेसमेंट को लेकर नियम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इस संबंध में पिछले नियम को बदला गया है। आईपीएल 2025 में चोटिल खिलाडिय़ों के रिप्लेसमेंट के नियम के मुख्य बिंदुओं के तहत जानकारी दी गई है कि टीमें कब इस नियम का लाभ उठाकर अपने चोटिल खिलाडिय़ों की जगह दूसरे खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। खबरों के अनुसार, अब इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें अपने 12वें लीग मैच तक चोटिल खिलाडिय़ों को बदल सकती हैं, पहले ये केवल 7 मैचों तक था। इस बाद इसे बढ़ाया गया है। 

आईपीएल 2025 के नियम के अनुसार, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी वही हो सकती है जो सीजन के लिए रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल में शामिल में शामिल होगा। वहीं इस खिलाड़ी की फीस उस खिलाड़ी से अधिक नहीं हो सकती, जिसकी जगह वह टीम में शामिल होगा।  वहीं रिप्लेस खिलाडिय़ों की लीग फीस वर्तमान संस्करण के लिए टीम की वेतन सीमा में नहीं गिनी जाती। अगर रिप्लेस प्लेयर का अनुबंध अगले संस्करण तक बढ़ाया जाता है, तो उनकी फीस वेतन सीमा में गिनी जाएगी। 

इस आधार पर होगा टूर्नामेंट के बीच में रिप्लेसमेंट
 खिलाड़ी की चोट या बीमारी टीम के 12वें लीग मैच के दौरान या उससे पहले होनी जरूरी है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा नामित डॉक्टर की ओर से ये पुष्टि करनी होगी कि खिलाड़ी चोट से सीजन खत्म होने तक नहीं उबर सकता। 

PC:  iplt20 
PC: naidunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.