- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज अहमदाबद में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के मैच में दोनों ही टीमों के कई खिलाडिय़ों के पास अपने नाम उपलब्धियां दर्ज करवाने का मौका होगा।
उन्हीं में से एक गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी है। गिल के पास आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में 500 रन पूरे करने का मौका होगा। उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए अब केवल 56 रनों की जरूरत है। गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 पारियों में 444 रन बनाए हैं।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के पास भी टी20 में 5 हजार रन से पूरे कने का मौका होगा। वह सात रन बनाकर ये उपलब्धि हासिल कर लेंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के पास आज आईपीएल में अपने सौ चौके पूरे करने का मौका है। इसके लिए आज उन्हें दस चौके लगाने होंगे।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें