- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण 22 मार्च से शुरू होने वाला है। इसमें दस टीमें खिताब के लिए आपस में जंग करेंगी। ये संस्करण कई दिग्गज खिलाडिय़ों के लिए अन्तिम आईपीएल साबित हो सकता है। इसमें भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शािमल हैं। वह आईपीएल के इस संस्करण में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। वह 43 साल की उम्र में इस बात आईपीएल खेलेंगे। एमएस धोनी उम्र को देखते हुए यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच खिताब जिताए हैं।
इशांत शर्मा को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा है
इन खिलाडिय़ों में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी शािमल हैं। आईपीएल 2008 की नीलामी और 2025 की मेगा नीलामी में बिकने वाले एकमात्र क्रिकेटर इशांत शर्मा को इस बार गुजरात टाइटन्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा था। ये उनका अन्तिम आईपीएल साबित हो सकता है।
फाफ डुप्लेसिस का आईपीएल में ऐसा रहा है प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। वह 40 साल की उम्र में इस आईपीएल संस्करण में दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस 145 आईपीएल मैचों में 4,571 रन बनाए हैं। अगर फाफ डुप्लेसिस का प्रदेश इस आईपीएल में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहता तो ये आईपीएल संस्करण उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है। इन तीनों ही क्रिकेटरों के अलावा भी कई खिलाड़ी इस बात आईपीएल में अन्तिम बार खेलते नजर आ सकते हैं।
PC: naidunia, cricket.one, sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें