- SHARE
-
खेल डेस्क। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, लेकिन सर्वाधिक चौके लगाने का कीर्तिमान उनके नाम दर्ज नहीं है। ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज है। बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में सर्वाधिक 768 चौके लगाए हैं।
आईपीएल से संन्यास ले चुके शिखर धवन ने 222 मैचों की 221 पारियों में 6769 रन बनाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने आईपीएल के 252 मैचों की 244 पारियों में 705 चौके लगाए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 184 मैचों की इतनी ही पारियों में 663 चौके लगाए हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 257 मैचों की 252 पारियों में 599 चौके लगाकर चौथे और सीएसके के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना 506 चौके लगाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
PC: jagran, scroll, aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें