IPL 2025: सुनील नरेन ने आईपीएल में बनाया नया इतिहास, अपने नाम दर्ज करवा लिया ये रिकॉर्ड 

Hanuman | Wednesday, 16 Apr 2025 09:15:57 AM
IPL 2025: Sunil Narine created new history in IPL, got this record registered in his name

खेल डेस्क। युजवेंद्र चहल (चार विकेट) और मार्को जानसेन (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में छोटे स्कोर का बचाव करते हुए तीन बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से शिकस्त दी। हालांकि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाने में सफल रहे। मैच में सुनील नरेन ने दो विकेट हासिल किए।

इसके साथ ही वह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। केकेआर के सुनील नरेन के अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम दर्ज था। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही  35 विकेट निकाले थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 33 विकेट मुंबई इंडियंस के खिलाफ झटके थे। इतने ही विकेट मोहित शर्मा ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफा हासिल कर चुके हैं। 

लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं चहल
मंगलवार चार विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच रहे युजवेंद्र चहल ने 32 विकेट पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल किए हैं। वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। इतने ही विकेट भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हासिल किए हैं।  मंगलवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स केवल 111 रन ही बना सकी थी। जवाब में केकेआर की टीम 15.1 ओवरों में केवल 95 रन पर ही ढेर हो गई।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.