IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने अब बना डाला है ये अनोखा विश्व रिकॉर्ड, इन दिग्गजों की लिस्ट में भी हुए शामिल

Hanuman | Wednesday, 26 Mar 2025 03:00:13 PM
IPL 2025: Shreyas Iyer has now made this unique world record, also joined the list of these legends

खेल डेस्क। श्रेयस अय्यर (नाबाद 97) की तूफानी पारी के दम पर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अपने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से शिकस्त देकर विजयी आगाज किया है। भले ही मैच में श्रेयस अय्यर मैच में अपना शतक पूरा करने से चूक गए हो, लेकिन इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।

इस पारी के दम पर श्रेयस अय्यर  आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे  क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। श्रेयस अय्यर इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान के तौर पर साल 2020 में अर्धशतक लगाया था।

इसके बाद वह गत वर्ष कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो बार अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। वह अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे ऐसे भारतीय और कुल पांचवें कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों की कप्तानी की है। कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
PC:  espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.