- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में आज पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसी के घरेलू मैदान पर होगा। राजस्थान रॉयल्स अपना विजयी क्रम बरकरार रखने के लक्ष्य से मैदान पर उतेरगी। वहीं टीम के कप्तान संजू सैमसन के पास भी अपने नाम दो बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवाने का मौका होगा।
संजू सैमसन के पास आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ओर से अपने चार हजार रन पूरे करने का मौका होगा। वह अभी तक 144 मैचों में आरआर की ओर से 3879 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान दो शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की ओर से 4000 रन पूरे करने के लिए 121 रनों की जरूरत है। वहीं उनके पास टी20 में 350 छक्के पूरे करने का भी मौका होगा। इसके लिए उन्हें मैच में केवल आठ छक्के लगाने होंगे। वह टी20 में 342 छक्के और 624 चौके लगा चुके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें