- SHARE
-
खेल डेस्क। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (82) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने बुधवार को अपने घरेलू अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियन में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को 58 रन की करारी शिकस्त दी। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान रायॅल्स केवल 159 रन पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। इस पारी से साई सुदर्शन एक ही मैदान पर लगातार पांच बार 50 या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने आरसीबी के पूर्व स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की बरराबरी कर ली है। एबी डिविलियर्स भी पांच बार ऐसा किया है।
साई सुदर्शन ने इन तीन टीमों के खिलाफ लगाए हैं अर्धशतक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर साई सुदर्शन ने पिछले वर्ष लगातार दो 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थीं। इसके बाद इस साल भी उन्होंने यहां पर लगातार तीन बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने की उपलब्धि हासिल की। साल 2018 से लेकर 2019 तक आरसीबी के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने भी ऐसा ही कमाल कर चुके हैं। साई सुदर्शन ने इस सीजन अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ 74, मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 63 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 82 रन की तूफानी पारी खेली है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें