IPL 2025: 17 साल का सूखा खत्म करने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी आरसीबी, चेन्नई में मिली है लगातार आठ हार

Hanuman | Friday, 28 Mar 2025 04:36:07 PM
IPL 2025: RCB will enter the field with the aim of ending the 17-year drought, they have suffered eight consecutive defeats in Chennai

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आठवें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मैच में दर्शकों को नजरें विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी पर होगी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ जीत का सूखा खत्म करने का मौका है।

आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसके घर में केवल एक बार जीत मिली है। ये जीत थी उसे आईपीएल के पहले संस्करण में मिली थी। उसके बाद से विराट कोहली की टीम को चेन्नई में लगातार आठ मुकाबले गंवाने पड़े हैं।

अब आरसीबी यहां पर लम्बे समय बाद जीत दर्ज करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी।  इस मैच में आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है। दोनों ही टीमें आईपीएल के इस संस्करण में अपने विजयी अभियान को जारी रखने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी। आरसीबी ने अपने पहले मैच में केकेआर और चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया था।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.