IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले राजस्थान रॉयल्स ने बदल दिया है कप्तान, इस युवा क्रिकेटर को मिली जिम्मेदारी

Hanuman | Thursday, 20 Mar 2025 12:40:56 PM
IPL 2025: Rajasthan Royals has changed the captain two days before the start of the tournament, this young cricketer got the responsibility

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण शुरू होने से दो दिन पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा फैसला किया है। पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 से पहले अपना कप्तान बदल दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरुआती तीन मैचों के लिए रियान पराग  को कप्तानी सौंपी है। संजू सैमसन टीम में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज शुरुआती तीन मैच खेलेंगे। संजू सैमसन को इंपैक्ट सब के तौर पर उतारा जाएगा। 

आपको बता दें भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की अंगुली में चोट है और विकेटकीपिंग के लिए उन्हें अभी क्लीयरेंस नहीं मिली है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में चोटिल हो गए थे। मैच में उन्हें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें एक छोटा ऑपरेशन करवाना पड़ा था। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद स्पोट्र्स साइंस टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बल्लेबाजी करने के लिए फिट घोषित किया है। हालांकि टीम की ओर से विकेटकीपिंग करने से पहले उन्हें और आराम की सलाह दी गई है। 

रियान पराग इन तीन मैचों में करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी
इसी को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन ने 23 साल के रियान पराग को टीम की कप्तानी सौंपी है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, रियान पराग सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को, केकेआर के खिलाफ 26 मार्च को और सीएसके के खिलाफ 30 मार्च होने वाले मैच में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.