IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग से हो गई बड़ी गलती, बीसीसीआई को लगाना पड़ा मोटा जुर्माना

Hanuman | Monday, 31 Mar 2025 08:37:48 AM
IPL 2025: Rajasthan Royals captain Riyan Parag made a big mistake, BCCI had to impose a hefty fine

खेल डेस्क। पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से मात देकर आईपीएल 2025 में जीत का खाता खोल लिया है। इस सीजन लगातार दो मैचों में हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहटी के मैदान पर सीएसके को 6 रनों से हराया। हालांकि इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने राजस्थान की टीम के कप्तान रियान पराग पर एक गलती के कारण मोटा जुर्माना ठोक दिया है। 

बीसीसीआई ने कप्तान रियान पराग पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगाया है। रियान पराग चेन्नई के खिलाफ अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों से 20 ओवर तय समय पर पूरे नहीं करवा पाए। इसी कारण उन पर ये मोटा जुर्माना लगा है। 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में किसी भी टीम का स्लो ओवर रेट के लिए ये दूसरा जुर्माना है। इससे पहले शनिवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी आईपीएल के आयोजकों ने 12 लाख का जुर्माना लगाया। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज निर्धारित समय में 20वां ओवर गुजरात टाइटन्स के पूरे नहीं कर पाए थे। 

नीतीश राणा ने खेली तूफानी पारी
मैच में अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा की शानदार पारी के दम पर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जवाब में  चेन्नई की टीम छह विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी। नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.