IPL 2025: निकोलस पूरन आज हासिल कर सकते हैं ये तीन खास उपलब्धियां 

Hanuman | Saturday, 12 Apr 2025 12:20:23 PM
IPL 2025: Nicholas Pooran can achieve these three special achievements today

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 26वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एलएसजी के विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास तीन खास उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा।

इस मैच में पूरन के पास टी20 में 9000 रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें 70 रन बनाने होंगे। निकोलस पूरन  टी20 क्रिकेट की कुल 363 पारियों में 29.47 की औसत से 8930 रन बना चुके हैं।  

वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 में 9000 से अधिक रन तीन  खिलाड़ी क्रिस गेल (14562) के अलावा कीरोन पोलार्ड (13537) और आंद्रे रसेल (9025) बना चुके हैं।  वहीं इस मैच में उनके पास टी20 में 600 चौके पूरे करने का भी मौका होगा। इसके लिए उन्हें आज के मैच में केवल एक चौका लगाना होगा। उन्होंने 389 टी20 मुकाबलों की 363 पारियों में 599 चौके  लगाए बनाए हैं। 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 300 रन पूरे करने का होगा मौका 
लखनऊ सुपर जायंट्स के इस बल्लेबाज के पास भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 300 रन पूरे करने का भी मौका होगा। इसके लिए उन्हें केवल 24 रन बनाने होंगे। निकोलस पूरन ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 17 टी20 पारियों में 23.08 की औसत से 277 रन बाए हैं। इस मैदान पर केएल राहुल ने सर्वाधिक 509 रन बनाए हैं। वहीं ईशान किशन ने 337 रन और मार्कस स्टोइनिस 336 रन बनाए हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.